Viral VIDEO: होली के मौके पर नीतू कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर के होली की पार्टी की झलक दिखाई दी है. इसे शेयर करते हुए नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, ‘जब हम सब थे, जब प्यार और गर्मजोशी का भाव था. हैप्पी होली.’ वायरल वीडियो में शम्मी कपूर, रणधीर कपूर, राज कपूर और ऋषि कपूर से लेकर पुरे कपूर खानदान के महान कलाकारों को होली के रंग में रंगते हुए देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में नीतू कपूर की गोद में छोटे रणबीर कपूर की भी झलक दिखाई दे रही है.
इस वीडियो में कुछ लोग रंग भरे टैंक में छलांग लगाते दिख रहे हैं तो कुछ गुझिया और पकोड़ों पर टूटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, राज कपूर को डांस करते हुए भी देखा जा सकता है.
नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
The post VIRAL VIDEO: रंग भरे टैंक में कूदने से लेकर गुझिया-पकोड़ों पर टूटने तक, नीतू ने दिखाई राज कपूर के होली पार्टी की झलक appeared first on Naya Vichar.