IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) चैंपियंस ट्रॉफी में मिली बेइज्जती से काफी नाराज हैं और उन्होंने अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल के बहिष्कार की अपील की है. इंजमाम का मानना है कि अगर हिंदुस्तानीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में स्पोर्ट्सने की अनुमति नहीं देता, तो अन्य बोर्ड को भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में स्पोर्ट्सने से रोक देना चाहिए.
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए इंजमाम ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को एक तरफ रखिए, सिर्फ आईपीएल को ही देख लीजिए. इसमें दुनिया भर के तमाम शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, लेकिन हिंदुस्तानीय खिलाड़ी किसी भी अन्य टी20 लीग में स्पोर्ट्सने नहीं जाते. अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को अन्य लीग में स्पोर्ट्सने की अनुमति नहीं देता है, तो दूसरे क्रिकेट बोर्ड को भी यही रुख अपनाना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में स्पोर्ट्सने से रोक देना चाहिए.”
Inzamam Slams BCCI: Urges other Boards to Boycott IPL
“Top players worldwide play in the IPL,but Indian players don’t join other leagues. So, every board should stop sending players to the IPL.If India doesn’t allow its players in other leagues,every board should take a stand” pic.twitter.com/4mVkf0s8th
— Varun Giri (@Varungiri0) March 1, 2025
हिंदुस्तानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग में स्पोर्ट्सने की अनुमति मिलती है. दिनेश कार्तिक ने पिछले साल संन्यास की घोषणा के बाद दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में पार्ल रॉयल्स के लिए स्पोर्ट्सा था. इसी तरह, युवराज सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी भी संन्यास के बाद जीटी20 कनाडा और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले चुके हैं.
हालांकि, यह नियम स्त्री क्रिकेटरों के लिए लागू नहीं होता है. हिंदुस्तान की प्रमुख स्त्री खिलाड़ी जैसे स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स नियमित रूप से बीबीएल, द हंड्रेड और अन्य अंतरराष्ट्रीय लीगों में हिस्सा लेती हैं. बीसीसीआई का यह प्रतिबंध केवल पुरुष क्रिकेटरों पर लागू होता है, जिन्हें विदेशी टी20 लीग में स्पोर्ट्सने की अनुमति नहीं दी जाती है.
इस बीच, आईपीएल 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडेन गार्डन्स में स्पोर्ट्सा जाएगा. IPL और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बीच इस बार टकराव होने की संभावना है, क्योंकि पीएसएल का आगामी सीजन 11 अप्रैल से 18 मई तक स्पोर्ट्सा जाएगा.
सभी दसों कप्तान फाइनल, 22 मार्च से शुरू हो रहा IPL, देखें पूरा शेड्यूल और टीमों का फुल स्क्वॉड
IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने जारी किए ये नियम, CSK, MI, RCB सब पर पड़ेगा भारी असर
Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया से बाहर चहल IPL के बाद जाएंगे इंग्लैंड, अब इस टीम से स्पोर्ट्सेंगे
The post इंजमाम उल हक का तिलमिलाना गजब ढा गया, हिंदुस्तान से जलन में दिया तीखा-तीखा बयान, Video appeared first on Naya Vichar.