गया की बांकेबाजार पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ब्राउन शुगर और ब्राउन शुगर बनाने वाला केमिकल समेत ब्राउन शुगर तैयार करने वाला यंत्र भी बरामद किया गया है. विशेष सर्च अभियान में पुलिस ने इन तस्करों को दबोचा है. वाहन चेकिंग में धराए दो व्यक्ति की निशानदेही पर छापेमारी में ये सफलता पुलिस को मिली.
नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से 463 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ, 2815 ग्राम ब्राउन सुगर बनाने वाला कैमिकल एवं यंत्र, एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद हुआ है. तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में गया के SSP आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता करके बताया कि जिले में अफीम एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बांकेबाजार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग से अवैध मादक पदार्थ लेकर दो तस्कर बांकेबाजार के रास्ते शेरघाटी की तरफ जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर बांकेबाजार थाना के पुलिस द्वारा थाना गेट के पास वाहन चेकिंग शुरू किया गया.
ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में बदमाशों के हमले में जख्मी दारोगा की मौत, स्त्री समेत पांच लोग गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान भाग रहे युवकों से मिली जानकारी
एसएसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति अपना बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे.जिसके बाद सशस्त्र पुलिस के द्वारा दोनों व्यक्तियों को बाइक सहित पकड़ लिया गया. पुलिस गिरफ्त में आये व्यक्ति की पहचान धनगाईं थानाक्षेत्र केसाठ बेला गांव के रहने वाले दशरथ सिंह एवं लठकुट्टा गांव के रहनेवाले मुरारी कुमार के रूप में कई गयी.
डिक्की में मिला संदिग्ध सामान
एसएसपी ने बताया कि पकड़ाये गए दोनो व्यक्तियों की जब तलाशी ली गयी तो उनकी बाइक की डिक्की से एक थैला में बांधा हुआ 463 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया.
स्पेशल टीम ने की छापेमारी
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुमार कौशल के नेतृत्व में शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें बांकेबाजार, बोधीविगहा, डुमरिया के थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मी को शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा पकड़ाए अभियुक्तों के निशानदेही पर छाकरबंधा थानान्तर्गत कोकना गांव में छापेमारी कर रंजीत कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया गया.
अफीम के दूध से बनाते थे ब्राउन शुगर
पकड़ाए अभियुक्त के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी तो अफीम के दूध से ब्राउन शुगर बनाने वाली लोहे की मशीन, लोहे का हाइड्रोलिक बोतल जैक, प्लास्टिक का तीन थैला, अफीम के दुध से ब्राउन शुगर बनाने वाला तीन प्रकार का केमिकल जिसका वजन 1360 ग्राम, 825 ग्राम एवं 630 ग्राम बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों तस्कर को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
The post बिहार के गया में अफीम के दूध से बना रहे थे ब्राउन शुगर, पुलिस ने सूखे नशे के तीन धंधेबाजों को किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.