Bihar News होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आई. जिससे होली में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए. लेकिन, पटना के मनेर स्थित खासपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों की टोली ने पुलिस गश्ती टीम पर हमला कर दिया है. इसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से जख्मी हो गए. दौरान मनेर थाना के एक दरोगा समेत कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। इसके अलावा दरोगा की वर्दी फाड़ने का भी मामला सामने आया है।
इस घटना में संलिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 10 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि खासपुर के पास मनेर थाना के दरोगा विवेक कुमार यादव व अन्य पुलिसकर्मी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए गश्ती कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस टीम ने खासपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के पास हो हंगामा कर रहे नशेड़ियों को करते देख उनको समझा बुझाकर उनलोगों को हटाया. लेकिन, इसमें से कुछ नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट में आरोपियों ने दरोगा विवेक कुमार यादव की वर्दी भी फाड़ दी गई. जिसमें दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
The post Bihar News: नशेड़ियों ने पुलिस गश्ती टीम पर किया हमला, दरोगा की वर्दी फ़ाड़ी.. appeared first on Naya Vichar.