कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक दिवस के अवसर पर कहा कि उनकी प्रशासन ने राज्य के किसानों के लिए कई कदम उठाये हैं और वह उनके कल्याण के लिए काम करती रहेगी. तृणमूल कांग्रेस हर साल 14 मार्च को उन 14 किसानों की याद में ‘कृषक दिवस’ मनाती है, जिन्होंने नंदीग्राम में 2007 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : किसान सालभर मेहनत करते हैं और मैं उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करती हूं. वे हमारे गौरव हैं. उन्होंने कहा : हम अपनी सीमित क्षमता के साथ बंगाल के अपने किसान भाइयों और बहनों के लिए, जितना हो सकता है उतना करने की कोशिश करते हैं. कृषकबंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता, काम करते समय मृत्यु की स्थिति में मौद्रिक सहायता, फसल बीमा प्रीमियम की पूरी लागत वहन करना, प्राकृतिक आपदाओं के मामले में वित्तीय सहायता, किसानों से उचित मूल्य पर धान खरीदना, किसान पेंशन, 186 ‘किसान मंडियां’ शुरू करना, मुफ्त कृषि मशीनरी प्रदान करना. हमने ये सब किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन ने 2019 में ‘बांग्लार शस्य बीमा’ (बंगाल फसल बीमा परियोजना) भी शुरू की. आगामी दिनों में भी हमारी प्रशासन इसी तरह अपने किसान मित्रों के साथ खड़ी रहेगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘शहीद’ किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति (भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन) के 14 मृतक किसानों के परिजनों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post किसानों के कल्याण के लिए राज्य प्रशासन प्रतिबद्ध : ममता appeared first on Naya Vichar.