Dhanbad News: बनियाहीर तीन नंबर व हनुमानगढ़ी के लोग भिड़े, पत्थरबाजी में दो घायल. मजिस्ट्रेट व डीएसपी ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया घटना स्थल पर लोगों को समझाती पुलिस. Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र में होली के दिन शुक्रवार व शनिवार को बनियाहीर तीन नंबर और हनुमानगढ़ी के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान मारपीट व पत्थरबाजी में दो लोग घायल हो गये. एक पक्ष से गोलू चौहान तथा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों का इलाज धनबाद के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट सह झरिया सीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और लाठी चार्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा. घटना के बाद बनियाहीर तीन नंबर मस्जिद से लेकर हनुमानगढ़ी तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम व शांति समिति के सदस्य पहुंचे और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. कैसे हुई घटना : शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए एक पक्ष के लोग बनियाहीर तीन नंबर मस्जिद जा रहे थे. तभी हनुमानगढ़ी नोनिया बस्ती के लोगों ने नमाजियों को उस रास्ते से जाने से मना किया. उन्हें बनियाहीर कंपैक्टर सेक्शन के रास्ते होकर जाने का आग्रह किया. कहा कि होली का दिन है. रंग-अबीर आप लोगों को लग जायेगा. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. शनिवार को दूसरे पक्ष के लोग आ रहे थे. रंग लगने को लेकर लोग आपस में भिड़ गये. तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट और दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर माहौल शांत कराया. फिलहाल वहां पुलिस बल तैनात है. स्थिति नियंत्रण में है : इंस्पेक्टर इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने बताया कि पहले से दो युवकों के बीच विवाद हुआ था. इसके चलते ना समझी में मारपीट की घटना हुई थी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: झरिया माहौल बिगाड़ने की कोशिश, स्थिति नियंत्रित में appeared first on Naya Vichar.