4 Children Burnt Alive in Jharkhand| जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम), संतोष गुप्ता : झारखंड में 4 शिशु जिंदा जल गये हैं. ये शिशु पुआल में स्पोर्ट्स रहे थे. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुई है. पुलिस ने बताया है कि थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में पुआल से घर में आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से भाई-बहन समेत 4 शिशु जिंदा जल गये. सभी शिशु पुआल में ही स्पोर्ट्स रहे थे. घटना सोमवार 17 मार्च को सुबह 10 बजे के करीब हुई. पुलिस मौके पर पहुंची गयी है. बुरी तरह जल चुके सभी बच्चों के शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

सभी बच्चों की उम्र 2 से 5 साल के बीच
जिंदा जले सभी बच्चों की उम्र 2 से 5 साल के बीच है. मृतकों में 3 लड़के और एक लड़की है. बच्चों की पहचान अर्जुन चातर के बेटे प्रिंस चातर (5), चंद्रमोहन सिंकू के पुत्र साहिल सिंकू, (5), सुखराम सुंडी की बेटी भूमिका सुंडी (5) और बेटे रोहित सुंडी (2) के रूप में हुई है. ये सभी शिशु खलिहान में स्पोर्ट्स रहे थे. इसी दौरान आग लगी और सभी अबोध शिशु जिंदा जल गये.

नया विचार प्रीमियम स्टोरी: कौन हैं लेक्स फ्रीडमैन, जिनका पीएम मोदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट आज होगा जारी
सूचना मिलते ही एसडीओ, बीडीओ, सीओ पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सत्यम कुमार, अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज मिश्रा,एएसाई अजय सिंह मौके पर पहुंचे. बच्चों के शवों को राख से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. समाचार लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि खलिहान में आग लगी कैसे.

इसे भी पढ़ें
17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट
Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें
झारखंड में 2 दिन में सड़क हादसे में 23 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल
Jamshedpur Weather: जमशेदपुर का पारा 40 डिग्री के पार, 19 और 20 मार्च को होगी बारिश
The post Big Breaking: झारखंड में भाई-बहन समेत 4 शिशु जिंदा जले, पुआल में स्पोर्ट्स रहे थे सभी appeared first on Naya Vichar.