Bihar News: छपरा. सारण जिले में एक युवक की सरेराह लड़की के हाथों पिटाई होते देख लोग हैरान हो गये. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो को खूब देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल खरीदने दुकान पर पहुंचता था. इसी दौरान एक युवती मोबाइल की दुकान पर पहुंचती है एवं युवक को अपना पति बताती है. दोनों में बहस होता है और युवती देखते ही देखते युवक की जमकर धुनाई कर देती है.
दुकान के बाहर हुई पिटाई
जानकारी के अनुसार, दूल्हा अपनी शादी के बाद अपनी पत्नी को उपहार देने के लिए मोबाइल खरीदने दुकान पर गया था. तभी एक युवती वहां पहुंची और उसे अपना पति बताते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. नया विचार वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में, युवती दूल्हे का कॉलर पकड़कर उससे मोबाइल दुकान पर आने का कारण पूछ रही है. जब दूल्हे ने बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए मोबाइल खरीदने आया है, तो युवती ने उसे पीटना शुरू कर दिया और खुद को उसकी पत्नी बताया.
तिलक समारोह में भी हुआ था हंगामा
बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिन पहले दूल्हे के तिलक समारोह में भी पहुंची थी और खुद को उसकी पत्नी बताते हुए हंगामा किया था. उस समय भी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दूल्हे के परिजनों ने युवती को समझा-बुझाकर वहां से विदा कर दिया था और तिलक समारोह और शादी संपन्न हुई थी. लेकिन, जब दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल खरीदने गया, तो युवती फिर से आ गई और उसे धोखेबाज कहते हुए उसकी पिटाई कर दी.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव
The post प्रेमिका ने दी सरेराह बेवफाई की सजा, दुल्हन के लिए मोबाइल खरीदने पहुंचे दूल्हे की पिटाई appeared first on Naya Vichar.