Rising Temperature: देश के तापमान में कितनी तेजी से बदलाव आ रहा है, यह हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग आइएमडी की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट से पता चलता है. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश के 15 सबसे गर्म दर्ज किये गये वर्षों में से 10 हाल के पंद्रह वर्षों (2010-2024) के रहे हैं. वहीं पिछला दशक (2015-2024) भी रिकॉर्ड सबसे गर्म दशक दर्ज हुआ. इतना ही नहीं, 1901 से 2024 के दौरान देश के औसत वार्षिक औसत तापमान (एवरेज एनुअल मीन टेंपरेचर) में 0.68 डिग्री सेल्सियस की महत्वपूर्ण वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गयी. इसी अवधि के दौरान, अधिकतम तापमान में 0.89 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 0.46 डिग्री सेल्सियस की महत्वपूर्ण वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गयी.
मार्च को छोड़ सभी महीने गर्म रहे
आइएमडी की रिपोर्ट की मानें, तो 2024 के दौरान देशभर में मासिक औसत तापमान सभी महीनों में (केवल मार्च को छोड़कर) सामान्य से अधिक रहा. मार्च की बात करें, तो इस महीने का तापमान लगभग सामान्य के करीब था. मार्च महीने में तापमान सामान्य से 0.22 डिग्री सेल्सियस ही अधिक रहा.
- अक्तूबर में मासिक औसत तापमान अब तक का यानी 1901 के बाद से सर्वाधिक (सामान्य से 1.23 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया.
- जुलाई एवं सितंबर के दौरान मासिक औसत तापमान सामान्य से क्रमश: 0.70 डिग्री सेल्सियस और 0.76 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जो 1901 के बाद से दूसरा सबसे अधिक तापमान रहा.
- नवंबर का मासिक औसत तापमान 1901 के बाद से उच्चतम तापमान के मामले में तीसरा सबसे अधिक (सामान्य से 0.84 डिग्री सेल्सियस अधिक) रहा.
- मई और अगस्त का मासिक औसत तापमान चौथा सबसे अधिक रहा. इस दौरान तापमान सामान्य से क्रमशः 0.69 डिग्री सेल्सियस और 0.45 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
- बीते वर्ष (2024) नवंबर महीने का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.62 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जो मासिक अधिकतम तापमान के मामले में 1901 के बाद से देश का दूसरा सबसे अधिक गर्म नवंबर दर्ज किया गया.
2024 में न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि देखी गयी
वर्ष 2024 में देशभर में मासिक औसत न्यूनतम तापमान जुलाई (0.89 डिग्री सेल्सियस अधिक), अगस्त (0.59 डिग्री सेल्सियस अधिक), सितंबर (0.99 डिग्री सेल्सियस अधिक) और अक्तूबर (1.78 डिग्री सेल्सियस अधिक) के दौरान 1901 के बाद से सबसे अधिक रहे. इतना ही नहीं, फरवरी का औसत न्यूनतम तापमान 1901 के बाद दूसरा सबसे अधिक दर्ज किया गया. इस महीने का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.79 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
इन्हें भी पढ़ें : चढ़ते पारे ने बढ़ायी मुसीबत, 2024 सबसे गर्म वर्ष
The post Rising Temperature: पिछला दशक रिकॉर्ड सबसे गर्म appeared first on Naya Vichar.