Patna : लैंड फॉर जॉब केस में भ्रष्टाचार का सामना कर रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना में ED के दफ्तर पहुंचे थे. यहां ED के अधिकारियों ने उनसे करीब 4 घंटे तक सवाल जवाब किया. इस दौरान अधिकारियों ने राजद प्रमुख से कई तीखे सवाल किए. पूछताछ खत्म होने के बाद वह 3 बजे वापस राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए.
#WATCH पटना: RJD अध्यक्ष लालू यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। pic.twitter.com/Ybc7EzFJ0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2025
सैकड़ों समर्थकों के बीच पहुंचे लालू
लालू यादव बुधवार को सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने उन्हें समन भेजकर 11 बजे ही पटना स्थित दफ्तर बुलाया था. लालू यादव और मीसा हिंदुस्तानी ईडी के कार्यालय पहुंचे तो सैकड़ों की तादाद में ईडी ऑफिस के बाहर राजद के कार्यकर्ता और समर्थक जमा थे. लालू यादव जिंदाबाद के नारे ईडी ऑफिस के बाहर लगे.
राबड़ी और तेजप्रताप से हो चुकी है पूछताछ
लालू को तलब करने से एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. चार-चार घंटे तक दोनों से अलग-अलग पूछताछ की गयी थी. ईडी के अधिकारियों ने जमीन के बदले नौकरी मामले से जुड़े सवालों की लिस्ट दोनों के सामने रखी और उनसे जवाब मांगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला
लालू यादव जब रेलमंत्री थे तक 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेलमंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के नाम करवायी गयी थी. आरोप के अनुसार, लालू परिवार ने बिहार मे एक लाख स्वॉयर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी, जबकि उस समय के प्रशासनी दर के अनुसार, जमीन की कीमत करोडों मे थी. इतने कम पैसों मे जमीन लेने के बाद ज्यादातर केस में जमीन मालिक को कैश मे भुगतान किया गया.
इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग
इसे भी पढ़ें : मक्का अनुसंधान केंद्र को कर्नाटक शिफ्ट करने पर बिहार में बवाल, PM मोदी के फैसले को उन्हीं के मंत्री ने दी चुनौती
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Sunita Williams News: कल्पना चावला की दुर्घटना से नासा ने ली थी सीख, बिना क्रू के लौटा था स्टारलाइनर
The post Patna : लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव से पूछताछ खत्म, ED दफ्तर से पहुंचे राबड़ी आवास appeared first on Naya Vichar.