डंडखोरा प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मृत्योपरान्त दिये जाने वाले अनुदान योजनाओं को लेकर बुधवार को शिविर आयोजित की गयी. शिविर में पेंशनधारियों की समस्या का समाधान किया गया तो वहीं पात्र लाभुकों को आच्छादित करने को लेकर आवेदन लिया गया. हालांकि आमलोगों के बीच शिविर के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार नहीं हुआ है. शिविर में कार्यालय सहायक अवधेश पासवान, कार्यपालक सहायक सुमित कुमार ने लोगों की शिकायत सुनी एवं समाधान को लेकर आवश्यक कारवाई भी की. बीडीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर छुट्टी के दिन को छोड़कर 19 से 26 मार्च तक प्रत्येक दिन शिविर में अलग-अलग पंचायतों के पेंशनधारियों की समस्या का निदान की कारवाई की जायेगी. जबकि 27 एवं 28 मार्च को प्रखंड के छुटे हुए लाभुकों के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय कर्मियों को क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर निर्धारित तिथि को लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. शिविर में पेंशनधारियों की समस्या के समाधान के साथ मृत्यु के बाद परिवार को मिलने वाले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना से पात्र लाभुकों को आच्छादित करने की कारवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि शिविर में 19 लाभुकों की समस्या का तत्काल समाधान किया गया तो वहीं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तीन और लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन के दो आवेदन प्राप्त कर आवश्यश्यक कारवाई की जा रही है. शिविर में भागवत हांसदा, सकरो मरांडी, मंजू देवी, रीना देवी, सीता देवी, ओमप्रकाश वर्मा, ठाकुर मंडल, अशर् साह सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रचार प्रसार की कमी के बीच प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया शिविर appeared first on Naya Vichar.