नया विचार सरायरंजन :प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत स्थित नून नदी के निकट बाबा केवल स्थान अखाड़ाघाट में रामनौवीं में लगने वाले मेला को लेकर बुधवार को सदर एसडीओ दीलीप कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नदी में गाद एवं जंगल की सफाई कराने, पेयजल की सुविधा को लेकर चालाकल को ठीक कराने एवं शौचालय की मरम्मत करने आदि का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि इंद्रवारा स्थित बाबा केवल स्थान में लगने वाले मेला में आने वाले श्रद्धालु अखाड़ा घाट में आकर नदी में स्नान करते हैं। इसके बाद पूजा पाठ आदि करते हैं। इसके लिए अखाड़ा घाट में जो भी प्रशासनी सुविधा होगी, वह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मौके पर सीओ निशांत कुमार, पूर्व जिप सदस्य हरे राम सहनी, रूपनारायण सहनी, बालेश्वर सहनी, रामचंद्र सहनी, शंकर सहनी, विक्रमजीत सहनी सहित पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।