नया विचार
समस्तीपुर : आज शनिवार दिन समय करीब 11:15 बजे बिथान थाना अन्तर्गत फुशहो-बरदौनी मार्ग के बीच सीएसपी संचालक नवीन कुमार पे०- राजेश साहू सा०-उजान वार्ड नं-09 थाना-बिथान, जिला-समस्तीपुर का एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मियों से रूपये छीनने के कम मे हाथापाई हुई। इसी कम में अपराधकर्मियों के द्वारा सीएसपी संचालक नवीन कुमार को गोली मार दी गई एवं उनसे रूपये लेकर फरार हो गये। उक्त घटना की सूचना मिलते ही बिथान थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज हेतू बेगूसराय भेजा गया। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जाँच कर रही है। FSL टीम एवं DIU टीम को सूचना दी गई है। आस-पास के सी०सी०टी०वी० फूटेज खंगाले जा रहे हैं। विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायल पीडित वर्तमान में खतरे से बाहर हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया हैं और पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्तीपुर घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।