बारुण.
थाना क्षेत्र के जनकोप में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों के बयान पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया सहित नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि जनकोप की मनवा देवी द्वारा दिये गये बयान के अनुसार मारपीट जमीन विवाद से जुड़ा है. उन्होंने बताया की वह अपना मकान बना रही थी. इसी क्रम में जनकोप के जितेंद चौहान, मुन्ना चौहान, राजेंद्र चौहान, दीपक कुमार, मुन्ना चौहान का पुत्र, हीरालाल, जितेंद्र चौहान की पत्नी, राजेंद्र चौहान की पत्नी, मुन्ना की पत्नी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे. वहीं, दूसरे पक्ष से जनकोप के पूर्व मुखिया जितेंद्र चौहान ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि गली में मिट्टी गिराने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. मिट्टी गिराने से मना करने पर उनके और परिजनों के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने पौथु थाने के इटार गांव निवासी दिनेश चौहान, मिथिलेश चौहान, जनकोप के रामाशीष चौहान, अभय कुमार, मनवा देवी और संतोष चौहान को आरोपित बनाया है. जानकारी मिली कि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए है. वैसे थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे हीरालाल कुमार, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र चौहान, दीपक कुमार, बुचवा देवी, अभय कुमार, संतोष चौहान, मनुवा देवी व धर्मेंद्र कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Aurangabad News : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, नौ लोग गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.