सरायरंजन के थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक
नया विचार सरायरंजन: सरायरंजन थाना परिसर में अपराध नियंत्रण को लेकर रविवार को बाजार के व्यवसायियों के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक की । बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र में अपराध के नियंत्रण को लेकर स्थानीय व्यवसायी से सहयोग की अपील की। उन्होंने सभी बाजार के व्यवसायियों से अपनी– अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे को लगाने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि जिन दुकानों पर लगे कैमरे खराब स्थिति में हैं,उन्हें भी दुरुस्त करवा लें। बैठक में सरायरंजन के वार्ड पार्षद टिंकू कुमार ने दो सीसीटीवी कैमरे को सरायरंजन चौक एवं नरघोघी गांव स्थित इंजीनियरिंग कालेज के निकट लगाने का प्रस्ताव दिया। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई संदिग्ध लोग दिखाई दे तो तुरंत सूचित करें और वैसे लोगों पर विशेष रूप से ध्यान रखें। खासकर उन्होंने स्वर्ण व्यवसायियों को सावधान रहने की सलाह दी। बैठक में परमानंद साह, मनोज साह, संजय कुमार,गुरूदयाल साह, किशनलाल साह, रामभजन साह, रौशन कुमार साह, प्रमोद गिरि सहित कई अन्य व्यवसायी मौजूद रहे।