सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के समीप एनएच 227 पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार टाटा सूमो ने एक बाइक चालक व साइकिल सवार को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक चालक व साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची भिट्ठा थाने की डायल 112 व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी बाइक चालक की पहचान श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी भरत राउत के पुत्र संजय राउत व साइकिल सवार की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के धरहरबा गांव निवासी स्व जिबछ साह के पुत्र सुरेश साह के रूप में हुई है. घटना के बाद मौका पाकर टाटा सूमो के चालक समेत उस सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेवार बीआर 30पी 1063 नंबर की टाटा सूमो, केए 01जेएक्स 5262 नंबर की बाइक व साइकिल को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि जब्त सूमो थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव की बतायी गयी है. दोनों जख्मी व्यक्ति द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सूमो की टक्कर में बाइक व साइकिल सवार जख्मी appeared first on Naya Vichar.