नीमचक बथानी. प्रखंड के शिक्षकों को मार्च माह के वेतन भुगतान में समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि सेवानिवृत्त होने के 24 दिनों बाद भी अब तक किसी अधिकारी को बीइओ को प्रभार नहीं दिया जा सका है. गौरतलब है कि नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों को वैसे ही पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. होली जैसे महापर्व में भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक, मोहड़ा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर रहे सुधीर कुमार सिंह नीमचक बथानी प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में थे. विगत 28 फरवरी को सुधीर कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए. जिसके बाद से शिक्षकों व प्रधान शिक्षकों को अपने दैनिक कार्यकलाप यानी, छुट्टी, विशेष अवकाश लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी बताया कि कार्यों का निष्पादन समय से नहीं हो पा रहा है तथा वेतन का भुगतान समय से नहीं होने से शिक्षकों के सामने भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बथानी प्रखंड में 24 दिनों से खाली है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद appeared first on Naya Vichar.