संवाददाता, पटना
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को कुलपति के निर्णय के बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जायेगी. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से ग्रिवांस रिड्रेसल सेल की ओर से सेंट्रल पैनल के लिए रद्द किये गये छह कैंडिडेट में से चार कैंडिडेट की उम्मीदवारी को ग्रिवांस रिड्रेसल सेल ने वैलिड घोषित किया था. वहीं काउंसिल मेंबर के लिए रद्द किये गये 14 कैंडिडेट में से तीन कैंडिटेट की उम्मीदवारी को वैलिड घोषित किया था. ग्रिवांस सेल में इनवैलिड किये गये कुल 20 उम्मीदवारों में से 14 ने अपनी उम्मीदवारी वापस करने के लिए अपील की था. अब सेंट्रल पैनल में कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि छह उम्मीदवारों ने कुलपति के कार्यालय में अपील दायर की है. अपील पर फैसला 24 मार्च को दोपहर 12 बजे किया जायेगा. इसके बाद उम्मीदवारों की फाइनल सूची 24 मार्च को शाम छह बजे जारी की जायेगी.
कॉलेजवार विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार गोलबंदी में जुटे
विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कॉलेजों में प्रत्येक छात्र को अपनी पार्टी के एजेंडे से अवगत कराते हुए अपने हक में वोट करने की अपील की जा रही है. विश्वविद्यालय के स्त्री कॉलेजों में वोटर्स की संख्या अधिक होने की वजह से सबसे अधिक स्त्री वोटर्स को पार्टी के एजेंडे से अवगत कराने के साथ ही एकमुश्त वोट को अपनी ओर घुमाने की कोशिश में विभिन्न छात्र संगठन जुटे हुए हैं. इसके लिए तमाम तरह के जतन को अपनाया जा रहा है. स्त्री कॉलेजों में अप्रत्यक्ष रूप से छात्राओं को मुफ्त में लंच कराने के साथ ही उनकी सभी तरह की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कॉलेज की समस्याओं को दूर करने का वादा किया जा रहा है.
B
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पीयू छात्र संघ चुनाव : वीसी के निर्णय के बाद आज जारी होगी उम्मीदवारों की फाइनल सूची appeared first on Naya Vichar.