E- Challan, ललितांशु, मुजफ्फरपुर: आपके पास बाइक हो और आपको कार के ओवर स्पीड का चालान मिल जाए. ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बाइक मालिक को कार के ओवर स्पीड को लेकर 2 हजार का चालान किया गया है. चौंकाने वाली स्थिति यह है कि ई-चालान पर इमेज में कार की तस्वीर है, और नीचे वाहन श्रेणी में मोटरसाइकिल का जिक्र और नंबर देते हुए चालान जारी किया गया है. बाइक के ऑनर शहर के दामुचक रोड निवासी प्रिय रंजन प्रभाकर है. ई-चालान का मैसेज मिलने के बाद से परेशान है. ओवर स्पीड का घटना स्थल काली मंदिर मोतीपुर बताया गया है, इस बारे में जब वे आवेदन लेकर नगर भवन स्थित नये आइसीसीसी ट्रैफिक ऑफिस में पुहंचे, लेकिन समाधान के लिए कोई सहयोग नहीं मिला.
चालान जनरेट पर उठा सवाल
कार की तस्वीर जारी करते हुए बाइक का चालान जनरेट करने पर सवाल उठने लगा है. इस बारे में प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि 31 जनवरी-2025 के दिन का चालान है. चालान पर जारी तस्वीर कार की है, बाइक और कार के नंबर में एक अंक का अंतर है, जो स्पष्ट दिख रहा है. दूसरी ओर जैसे ही कार की तस्वीर के साथ बाइक का चालान जनरेट हो रहा था, उस समय ही विभागीय स्तर पर यह त्रुटी पकड़ में आनी चाहिए थी. दूसरी ओर गलत चालान को लेकर शिकायत के मामले में विभागीय स्तर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
कार्यालय का चक्कर लगाने को लोग विवश
गलत चालान को लेकर हाल में कई मामला सामने आया है. इस वजह से दर्जनों लोग परेशानी है. ऐसे में मामले में ट्रैफिक पुलिस से लेकर डीटीओ कार्यालय का चक्कर लगा कर लोग परेशान हो जाते है. दूसरी ओर यदि आपके गलत चालान का आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो गया तो चालान सुधार होने में कई महीने लग जाते है. संबंधित कार्यालय से उसे परिवहन मुख्यालय भेजा जाता है, मुख्यालय से सुधार होने के बाद ही राहत मिलती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी ने कर दिया ऐलान, बताया कितनी सीटों की करेंगे मांग
The post E- Challan: बाइक मालिक को मिल गया कार के ओवर स्पीड का 2000 का चालान, लगाना पड़ रहा है चक्कर appeared first on Naya Vichar.