Jharkhand News: मंडरो (साहिबगंज)-साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड की बसहा पंचायत के नगरभिठ्ठा पहाड़ पर अज्ञात बीमारी से बीते 10 दिनों में पांच आदिम जनजाति बच्चों की मौत हो गयी है. इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है. रविवार को भी सोमरा पहाड़िया की दो वर्षीय बच्ची सजनी पहाड़िन की मौत हो गयी. इसके बाद पहाड़ी रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार गांव के मशानी घाट पर कर दिया गया. इन बच्चों की मौत के बाद धर्मा पहाड़िया, छोटा मैसा पहाड़िया, सामु पहाड़िया, चांदु पहाड़िया और कैलु पहाड़िया जैसे कई परिवार के सदस्य मातम में डूबे हैं.
बच्चों की पहले आंख पीली पड़ती है, फिर तेज बुखार-ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया ने बताया कि इस तरह की बीमारी गांव में पहले कभी नहीं देखी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार, पीड़ित बच्चों में सबसे पहले आंखें पीली पड़ने लगती हैं, फिर उन्हें सर्दी, खांसी, तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत होती है. इनमें से कुछ बच्चों की हालत इतनी गंभीर हो गयी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव
सूचना मिलने पर मंडरो स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल मेडिकल टीम को गांव भेजा है. डॉक्टरों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच शुरू की. मेडिकल टीम ने गांव के सभी पुरुषों, स्त्रीओं और बच्चों का ब्लड सैंपल कलेक्ट किया, जिसे जांच के लिए धनबाद भेजा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर यह अज्ञात बीमारी क्या है ? इसका सही उपचार कैसे किया जाये ?
12 से 23 मार्च के बीच इन बच्चों की हुई मौत
- एतवारी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-बिजु पहाड़िया
- बेपर पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-गोली पहाड़िया
- जीता पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-चांदु पहाड़िया
- विकास पहाड़िया (6 वर्ष) पिता-आसना पहाड़िया
- सजनी पहाड़िन (2 वर्ष) पिता-सोमरा पहाड़िया
अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत-डॉ प्रवीण कुमार संथालिया
सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि मंडरो में पहाड़ पर अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत की सूचना एमओआइसी से मिली है. एमपीडब्ल्यू व स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य जांच करने के लिये भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या बीमारी है? स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुए है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत, ड्राइवर और खलासी फरार
The post Jharkhand News: 10 दिनों में 5 बच्चों को निगल गयी रहस्यमयी बीमारी, आदिम जनजाति समुदाय में दहशत appeared first on Naya Vichar.