प्रतिनिधि,सीवान.शहरी क्षेत्र के लोगों को अब अपनों का अंतिम संस्कार खुले आकाश के नीचे नहीं करना होगा.मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत लगभग 8 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण अंतिम चरणों में है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने 4 अगस्त 2023 को शवदाह गृह के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.लगभग एक साल तक निर्माण कार्य बुडको द्वारा बहुत ही धीमी गति से कराया गया. 15 अक्टूबर 2024 को जब नया विचार ने लोगों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया तो जिलाधिकारी द्वारा निर्माण एजेंसी को तेजी के साथ समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कार्य तेजी से होने लगा तथा अब लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है. बताया जाता है कि कंधवारा स्थित इस सार्वजनिक श्मशान घाट की लगभग 14 बीघे जमीन है.लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण लगभग एक चौथाई शमशान की भूमि का आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. शहर के कंधवारा दाहा नदी के पूर्व छोर स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट पर 8 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाले आधुनिक शवदाह गृह का निर्माण हो रहा है.शवदाह गृह में बिजली द्वारा संचालित 2 तथा पारंपरिक लकड़ी द्वारा संचालित 4 उपक्रम लगाये जा रहें हैं.साथ ही स्त्री एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग स्नान घर बनाये गए हैं.सुरक्षा की दृष्टि से मुक्तिधाम के चारों ओर चाहारदीवारी की गई है.बिजली से चलने वाली शवदाह गृह अगर किसी तकनीकी कारणों से खराब हो जाती है तो लोग लकड़ी से जलाने वाले शवदाह गृह का उपयोग कर सकेंगे.ठीक रहने पर विद्युत शवदाह गृह में ही यथासंभव शव का निष्पादन किया जाएगा. लकड़ी वाले शवदाह गृह के लिए चबूतरे और शेड का निर्माण होगा ताकि बरसात में भी कष्ट न हो.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बन रहा शवदाह गृह जल्द होगा चालू appeared first on Naya Vichar.