कोसी फुटबॉल क्लब ने जय खगड़िया फुटबॉल टीम को 2-1 से किया पराजित खगड़िया. शहर के कोशी कॉलेज मैदान में शहीदों की याद में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. रविवार को मैच कोसी फुटबॉल क्लब व जय खगड़िया फुटबॉल टीम के बीच स्पोर्ट्सा गया. जिसमें कोसी फुटबॉल क्लब ने जय खगड़िया फुटबॉल टीम को 2-1 से पराजित कर दिया. स्पोर्ट्स के पहले हाफ में कोसी फुटबॉल क्लब ने दो गोल किया, जबकि दूसरे हाफ में जय खगड़िया फुटबॉल टीम ने एक गोल किया. इससे पहले पूर्व सैनिक संघ के प्रतिनिधियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. स्पोर्ट्स शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने शहीद भगत सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. अतिथियों ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले. वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा. इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वाले एवं सिर्फ 23 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत को हिला कर रख दिया था. इस अवसर पर कोसी फुटबॉल क्लब के सचिव सह पूर्व सैनिक संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव, राजेश कुमार, चंद्रवीर ठाकुर, राम सेवक शाह, रमेश ठाकुर, अरविंद प्रसाद सिंह, गोरख कुमार, बमबम कुमार, सिंटू कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार, पीयूष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहीदों की याद में फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन appeared first on Naya Vichar.