Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल सत्र का आज (मंगलवार) 16वां दिन है. सदन में आज भी हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष आज प्रशासन को TRE-3 शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर घेर सकती है. सोमवार को TRE-3 के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को विधानसभा के बाहर घेर लिया था. अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में जब शिक्षा मंत्री वहां पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मंत्री उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच हंगामा कर रहे अभ्यर्थी उग्र हो गए. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शिक्षा मंत्री को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच हंगामे से निकालना पड़ा. शिक्षा मंत्री भीड़ से बाहर निकलने के लिए दौड़ते नजर आए.
सोमवार को विधानसभा के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे के बीच से निकलने के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, “बीपीएससी को कल शाम 5 बजे से पहले चिट्ठी लिखेंगे कि इस मामले की समीक्षा करें. हमें कोई एतराज नहीं है. बीपीएससी जो फैसला लेगा, वो होगा.”
बीते दो महीने से अभ्यर्थी कर रहे हैं प्रदर्शन
शिक्षक अभ्यर्थी बीते दो महीने से पटना के गर्दनीबाग में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि TRE-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 66 हजार रिजल्ट आया. इसमें करीब 10-15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं, जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है. ऐसे में वे ज्वॉइन तो कहीं एक ही जगह करेंगे. अब उन सीटों पर विभाग हम लोगों की बहाली करे जो कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं.”
कैग रिपोर्ट पेश करेंगे सम्राट चौधरी
आज सदन की कार्यवाही के पहले हाफ में वित्त मंत्रालय के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी कैग रिपोर्ट पेश करेंगे. हिंदुस्तान के संविधान के अनुच्छेद 151(2) के अनुसरण में हिंदुस्तान के नियंत्रक महालेखापरीक्षक से प्राप्त बिहार प्रशासन का 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए साल 2021-22 की रिपोर्ट सदन की मेज पर रखी जाएगी. आज सदन में प्रशासन दो बिल पास करवाएगी.
ALSO READ: पटना की डॉ. सुरभि हत्याकांड का मामला बिहार विधानसभा में गूंजा, विधायकों नें जमकर की नारेबाजी
The post TRE-3 के मुद्दे पर आज सदन वॉर! 16वें दिन हंगामे के आसार, सोमवार को अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का किया था घेराव appeared first on Naya Vichar.