Dinesh Gope: मेदिनीनगर(पलामू), चंद्रशेखर सिंह- पलामू जिले के केंद्रीय कारा (मेदिनीनगर) में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को मंगलवार को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. दिनेश गोप को 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जेल में आने से काफी पहले उसे बायीं बांह में गोली लगी थी. इसके कारण उसे समस्या हो रही थी.
दिनेश गोप को इलाज की जरूरत-मेडिकल टीम
रिम्स की टीम भी इस संबंध में रिपोर्ट दे चुकी है. इसके साथ स्थानीय स्तर पर भी मेडिकल टीम गठित कर उसकी जांच करायी गयी थी. इसमें यह बताया गया था कि इसे इलाज की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet Meeting: झारखंड में अब इन्हें ही मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ, हेमंत कैबिनेट से 16 प्रस्तावों पर मुहर
हाईकोर्ट के आदेश पर भेजा गया रिम्स-प्रभारी जेल अधीक्षक
इस संबंध में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर के प्रभारी जेल अधीक्षक सेवा राम साहू ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश से मंगलवार को चिकित्सा सुविधा के लिए उसे रिम्स भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लूट रोकने में हेमंत सोरेन प्रशासन विफल, रांची में बोले डी राजा
कड़ी सुरक्षा में रांची से पलामू किया गया था शिफ्ट
कभी झारखंड के रांची, खूंटी समेत कई जिलों में अपने आतंक से कुख्यात रहे पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को पिछले वर्ष कड़ी सुरक्षा में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार) से पलामू सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था. उसके खिलाफ 92 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: चतरा के अंकित गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, तीन सगे भाइयों समेत पांच अरेस्ट
ये भी पढ़ें: झारखंड पंचायती राज अधिनियम में हो संशोधन, विधायकों के लिए PESA पर हो कार्यशाला, महासभा को मंत्री ने दिया ये आश्वासन
ये भी पढ़ें: Rajan Ji Maharaj Katha: झारखंड आ रहे राजन जी महाराज, हफ्तेभर श्रीराम कथा का रसपान करेंगे श्रद्धालु
The post Dinesh Gope: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल से भेजा गया रिम्स appeared first on Naya Vichar.