Dhanbad News: नयी शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी कोर्स को तीन वर्ष में छोड़ने पर छात्रों को स्नातक की डिग्री मिलेगी. इसे ध्यान में रखते हुए, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेजों में अध्ययनरत यूजी सत्र 2022-26 के छात्र, जिन्होंने तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं, कोर्स छोड़ सकते हैं. क्योंकि एनइपी के नियमानुसार उन्हें स्नातक डिग्री प्रदान की जायेगी. इस डिग्री के आधार पर छात्र उच्चतर शिक्षा के अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन छात्रों को ऑनर्स डिग्री प्राप्त करने के लिए चार वर्षीय कोर्स पूरा करना होगा. वहीं, जो छात्र तीसरे वर्ष में कोर्स छोड़ना चाहते हैं, उन्हें अपने कॉलेज के माध्यम से आवेदन करना होगा.
चार वर्षीय कोर्स में हर वर्ष निकास बिंदु :
एनइपी के नये नियमों को काफी लचीला बनाया गया है. चार वर्षीय कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष एक निकास बिंदु है, जिससे छात्रों को विभिन्न चरणों में प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. यदि कोई छात्र पहले या दूसरे वर्ष में ही कोर्स छोड़ना चाहता है, तो उसे यूजी सर्टिफिकेट या यूजी डिप्लोमा प्रदान किया जायेगा. ऐसे छात्र सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद चाहें तो तीन वर्षीय या चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में दोबारा प्रवेश ले सकते हैं. छात्रों को अपना कोर्स सात वर्षों के भीतर पूरा करना होता है. तीन वर्ष पूरा करने के बाद कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को स्नातक डिग्री प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा.
विवि में बैठक आज :
बुधवार को बीबीएमकेयू में एनइपी के नये सिलेबस और इस वर्ष यूजी में चौथे वर्ष की पढ़ाई को लेकर कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में धनबाद के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News :चार वर्षीय यूजी कोर्स छोड़ने पर तीन वर्ष में मिलेगी स्नातक की डिग्री appeared first on Naya Vichar.