रांची, आनंद मोहन : झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही के 19वें दिन बुधवार को विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाया. उनकी इस मांग का समर्थन विपक्ष के विधायकों ने भी किया. पश्चिमी सिंहभूम के विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सदन को गुमराह कर रहे हैं. इस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने नियम संगत कार्रवाई करने की बात कही.
सरयू राय बोले- गलत जवाब दे रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री
सरयू राय ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने की मांग की. उनका कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री और पदाधिकारी गलत जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ सवाल भेजे थे जिनका सही जवाब उन्हें अभी तक नहीं मिला. यह सदन की अवमानना है. उनके इस मांग का समर्थन करते हुए विपक्ष के विधायक भी उठ खड़ हुए और इस पर संज्ञान लेते हुए स्पीकर से मौजूदा सत्र में कार्रवाई की मांग की.
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई के माह में रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बोले- नियम संगत होगी कार्रवाई
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बीजेपी विधायकों और सरयू राय की मांग पर कहा कि वह इस मामले को देखेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर यह सही पाया गया तो नियम संगत कार्रवाई करेंगे. जिस विपक्ष के विधायकों ने कहा कि कल सत्र का अंतिम दिन है, इसलिए जल्द से कार्रवाई हो. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उसी बात को दोहराते हुए कहा कि वह मामले को देख रहे हैं. अगर यह मामला सही निकला तो नियम संगत जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे.
झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें
Also Read: PDS केंद्र पर नहीं हो पा रहा है E-KYC तो घर बैठें करें ये काम, मिनटों में हो जाएगा पूरा
The post विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा, स्पीकर से की कार्रवाई की मांग, विपक्ष भी उतरा समर्थन में appeared first on Naya Vichar.