नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में बुधवार को प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई । समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि महादेवी वर्मा प्रसिद्ध कवयित्री,सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी थीं। उन्हें आधुनिक मीरा भी कहा जाता है। वह हिंदी साहित्य में छायावाद आंदोलन की प्रमुख स्तंभों में एक मानी जाती हैं। उन्होंने कविताओं के साथ रेखाचित्र,संस्मरण, निबंध,डायरी आदि गद्य विधाओं में भी योगदान किया। मौके पर शिक्षक– शिक्षिकाओं में राज कुमार, कुमार गौरव,संजीव कुमार झा, संजीत कुमार, नयनतारा, अंबिका कुमारी आदि मौजूद रहे।

02/08/2025