गोपालगंज. छह वर्षीय मासूम अजय कुमार की हत्या की आरोपित बड़ी मम्मी उर्मिला देवी के खिलाफ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र मिश्र के कोर्ट में सुनवाई बुधवार को पूरी हो गयी. नये कानून बीएनएस की धारा 103 के तहत गोपालगंज जिले का यह पहला केस है. महज छह माह पूर्व की घटना में 17 मार्च से ट्रायल प्रारंभ हुआ. नौ दिनों में कोर्ट का ट्रायल पूरा हो गया. इसमें गुरुवार को फैसला आ जायेगा.
अभियोजन की ओर से पांच साक्षी प्रस्तुत किये गये
अभियोजन की ओर से कुल पांच साक्षी प्रस्तुत किये गये. कोर्ट में मौजूद उर्मिला देवी अपनी गोतनी सुमित्रा देवी से बार- बार माफ करने की बात कह रही थी. उर्मिला का पति बाहर मजदूरी करता था. अभियोजन की तरफ से एपीपी जयराम साह एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता रमेश चौरसिया, उदय श्रीवास्तव की दलीलों और साक्ष्यों को देखते हुए कोर्ट ने ट्रायल को पूरा किया. एपीपी ने बताया कि कोर्ट में सात वर्ष की बच्ची बीना कुमारी, जो कांड की चश्मदीद थी. उसके बयान को महत्वपूर्ण माना गया है. बचाव पक्ष ने कहा हत्या करते किसी ने नही देखा, केवल शक के आधार पर अभियोजन ने उर्मिला देवी को फंसा दिया, घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी साक्षी नहीं है. घटना के समय उर्मिला देवी खेत में कार्य कर रही थी. कुत्ते द्वारा दुपट्टा सूंघकर घर तक पहुंच जाना, यह साक्ष्य की श्रेणी में नहीं है.
कुरकुरे लाने के बहाने घर से भेज कर की हत्या
सिधवलिया थाना के पंडितपुर गांव में 13 अगस्त 2024 को अशोक चौरसिया की पत्नी सुमित्रा देवी दिन में स्कूल में काम करने चली गयी थी. घर पर इकलौता बेटा छह वर्षीय अजय कुमार, बेटी पूनम कुमारी उम्र करीब 15 वर्ष व अन्य बेटियां थीं. 2:20 बजे लौटी, तो मेरा बेटा कहीं पर दिखाई नहीं दिया. तब लड़की से बेटे के बारे में पूछा, तो बताया कि बड़ी मम्मी ने 10 रुपये बाबू के लिए कुरकुरे लाने को दिये एवं बताया कि हम सब बाबू को मोबाइल दिखा रहे हैं. जब मैं कुरकुरे लेकर आयी, तो बाबू नहीं था.
घर में गला दबा कर हत्या कर खेत में फेंका था शव
दीदी ने दरवाजा एवं खिड़की को बंद कर लिया था. छोटी बेटी बीना कुमारी बोली कि दीदी बाबू को ओढ़नी से ढक कर खेत की तरफ ले जा रही थी. तब अपने परिवार एवं गांव के लोगों के साथ लड़के को खोजने लगे तब करीब पांच बजे शाम में मेरे घर से थोड़ी दूर मक्के के खेत में अजय कुमार मरा हुआ पड़ा मिला. उसकी गर्दन पर दोनों तरफ गले पर उंगली एवं नाखून के निशान थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gopalganj News : मासूम शिशु की हत्या में नौ दिनों में ट्रायल हुआ पूरा, आज आयेगा फैसला appeared first on Naya Vichar.