अरवल. जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के अरवल जहानाबाद रोड में अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर करवाई दूसरे दिन भी जारी रहा. 12 से अधिक दुकानों और मकान से अतिक्रमण हटाये गये. एन एच 33 पर अतिक्रमण करने वाले लोंगो के घरो के सीढ़ी तोड़े गये और करकट सेड गिराया गया. सड़क जाम की समस्या को लेकर आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. आमलोगों के आवागमन में हो रहे परेशानियों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, अरवल को उक्त पथों से अतिक्रमण हटाने हेतु निदेशित किया गया था. जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Jehanabad : अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर appeared first on Naya Vichar.