Sarada Muraleedharan: केरल की मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन 1990 बैच की IAS ऑफिसर हैं. उन्होंने 31 अगस्त 2024 को केरल के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. इससे पहले वो अतिरिक्त मुख्य सचिव योजना और आर्थिक मामले के पद पर कार्य करती थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट के बाद वो खासा चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर उन यूजर्स पर निशाना साधा है जो उनके सांवले रंग का मजाक उड़ा रहे हैं. उनके काम की तुलना उनके पति से कर रहे हैं. उनके कार्यकाल को लेकर कहा गया है कि वो उतना ही काला है, ये उतना ही काला है जितना कि उनके पति व्हाइट थे.
ये लिखा है फेसबुक पर
शारदा मुरलीधरन ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि मुझे अपने कालेपन को स्वीकार करना होगा. ये बात उन्होंने शुरुआती पोस्ट को हटाने के बाद फिर से लिखी है. उन्होंने लिखा है कि कैसे उनके 7 महीने के कार्यकाल में उनके पति और पूर्व मुख्य सचिव वी वेणु से लगातार उनकी तुलना की गई. लेकिन ये विशेष टिप्पणी और भी ज्यादा चुभ गई, जब यह उनके काले रंग के बारे में कही गई. केरल की मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन ने कहा कि मुझे काला रंग पसंद है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि काला वही है जो काला करता है. काला रंग सुदंरता है और मुझे काला रंग पसंद है. काले रंग को क्यों बदनाम किया जाना चाहिएृ. काला ब्रह्मांड का सर्वव्यापी सत्य है. काला वह है जो किसी भी चीज को अवशोषित कर सकता है. मानव जाति के लिए ज्ञात ऊर्जा की सबसे बड़ी नाड़ी है. यह वो रंग है जो हर किसी पर फबता है. कार्यालय के लिए ड्रेस कोड, शाम के पहनावे की चमक, काजोल का सार, बारिश का वादा काला रंग है. वो लिखती हैं जब मैं चार साल की थी तो मैंने अपनी मां से पूछा था कि क्या वो मुझे वापस अपने पेट में डाल सकती है और फिर मुझे निकाल सकती हैं. एकदम गोरी और सुंदर. मैंने 50 सालों से भी ज्यादा समय तक इस सोच के साथ जिया कि मेरा रंग अच्छा नहीं है? और मैं इस सोच को सही मानती रही. मैंने काले रंग में सुंदरता या मूल्य नहीं देखा.
हरभजन पर भी नस्लीय टिप्पणी का आरोप
हाल ही में क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने आईपीएल 2025 की कमेंट्री के दौरान जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में उन्होंने जोफ्रा आर्चर को ‘काली टैक्सी’ नाम से संबोधित किया था. इस नस्लभेदी टिप्पणी के बाद हरभजन को काफी बाते सुननी पड़ी हैं. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा कि लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और ये यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भाग है. सोशल मीडिया पर हरभजन के इस बयान को लोकर आलोचना जारी है. उनके माफी मांगने के लिए भी कहा जा रहा है. उन्हें कमेंट्री पैनल से भी हटाने की मांग की गई है. इससे पहले हरभजन सिंह 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट में एंड्यू सायमंड ने हरभजन सिंह पर भी नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगया था. इसमें हरभजन सिंह पर आरोप था कि उन्होंने एंड्यू साइमंड्स को ‘मंकी’ कहा था. इस आरोप के बाद हरभजन सिंह पर तीन टेस्ट मैच का बैन भी लगा था. हालांकि लंबे समय बाद मंकी गेट विवाद खत्म हो गया था और दोनों में दोस्ती हो गई थी. उन्होंने साथ में आईपीएल भी स्पोर्ट्सा था.
आस्ट्रेलिया में बुमराह के लिए हुई थी टिप्पणी
हिंदुस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान हिंदुस्तानीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट कमेंट्रेटर ईसा गुहा ने ‘एमवीपी’ कहने के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया था. जिस पर उन्होंने अगले ही दिन माफी मांग ली थी. ईसा गुहा इंग्लैंड की ओर से स्त्री टी-20 विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ी हैं. वो फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करती हैं. उन्होंने अपनी टिप्पणी के अगले दिन ही माफी मांगते हुए कहा था कि मैंने कमेंट्री करते समय एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके अलग-अलग अर्थ हैं. मैं किसी भी ठेस के लिए माफी मांगती हूं. मैंने उनकी उपलब्धि को महान दर्शाने का प्रयास किया था, लेकिन उसके लिए गलत शब्द चुन लिया था. मैं भी दक्षिण एशियाई मूल की हूं. इसमें कोई अन्य दुर्भावना नहीं थी.
The post Sarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का प्रतीक, बड़े लोग ही कर रहे टिप्पणी appeared first on Naya Vichar.