नया विचार समस्तीपुर।समस्तीपुर मंडल में आज मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इस वर्ष की प्रथम स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) की प्रथम बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी शाखाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस बैठक में रेल कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषय शामिल रहे—
• कर्मचारियों के वेतन, भत्ते एवं पदोन्नति संबंधी विषयों पर चर्चा
• रेलवे कॉलोनियों एवं कार्यस्थलों की अवस्थापना सुविधाओं में सुधार
• कर्मचारियों की सुरक्षा एवं कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के उपाय
• स्टाफ की संख्या, नई भर्ती एवं अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान कहा कि रेलवे कर्मचारी किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं, और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि रेलवे प्रशासन हरसंभव समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए, जिनमें कर्मचारियों की आवासीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों को और अधिक मजबूत करने तथा कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही गई।इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक कुमार के द्वारा किया गया।