Empuraan Review: साउथ एक्टर मोहनलाल की एक्शन थ्रिलर ‘एल2: एम्पुरान’ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई है. दो ही फिल्मों की बात इंटरेनट पर हो रही है, पहली सलमान खान की ‘सिकंदर’ और दूसरी ‘एल2: एम्पुरान’ की. ईद से पहले मोहनलाल की फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह ने अहम किरदार निभाया हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन की ओर से निर्देशित फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं. चलिए आपको बताते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी.
एम्पुरान का रिव्यू
मोहनलाल कोच्चि के कविता थिएटर में ‘एल2: एम्पुरान’ के ओपनिंग डे पर फिल्म के पहले स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी सुचित्रा संग पहुंचे. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, फस्ट भाग में हल्की-फुल्की कहानी, असाधारण अंतराल, असाधारण दूसरा भाग और बेहतरीन क्लाइमेक्स, आश्चर्यजनक पोस्ट क्रेडिट. एक यूजर ने लिखा, इतिहास में पहली बार मलयालम सिनेमा का हिंदी संस्करण 50 लाख+ की कमाई करने जा रहा है. मौजूदा प्री-सेल्स- 49.12 लाख. पहला दिन 75 लाख+ कन्फर्म होगी, अगर नतीजे भी सकारात्मक रहे, तो हम करोड़ों में गिन सकते हैं.
🔥 #EmpuraanReview: A light Storytelling in the First Half, Extraordinary Interval, Exceptional Second half with Outstanding Climax
– Surprising Post Credit #Mohanlal #tovinothomas#PrithvirajSukumaran #Empuraan #L2E pic.twitter.com/N1ROnfByRI— MJ Cartels (@Mjcartels) March 26, 2025
Historyyyy !!! 🙆♂️
First time in History the Hindi version of a Malayalam cinema is going to open 50 Lakhs+ gross 😵💥
Current Pre-sales ~ 49.12 Lakhs 🔥🔥
FD will be 75 Lakhs+ Confirmed, If Results also positive, then we can count in Crores😉✨#Mohanlal #Empuraan pic.twitter.com/1KfMt3NFs8
— Jerin Georgekutty (@jerinGeorgekut2) March 26, 2025
ममूटी ने एम्पुरान टीम को दी बधाई
मेकर्स की मानें तो मोहनलाल फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ केरल में 745 स्क्रीनों पर 4500 से अधिक शो दिखाए जाएंगे. ममूटी ने एक्स पर फिल्म को लेकर लिखा, ”पूरी टीम और क्रू को शुभकामनाएं. उम्मीद है कि यह दुनिया भर की सीमाओं को पार करेगी और पूरे मलयालम उद्योग को गौरवान्वित करेगी. मोहनलाल और पृथ्वी, आपके लिए प्रार्थना करता हूं.”
यह भी पढ़ें- स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी ये बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर, बोली- मैंने लाइफ में कभी किसी को… VIDEO
The post Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक appeared first on Naya Vichar.