Chhaava Lifetime Collection: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. फिल्म के रिलीज को 41 दिन हो गए हैं और मूवी दर्शकों को काफी पसंद आई. ‘छावा’ अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है और उसने बॉलीवुड के ‘स्त्री 2’के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना ने दमदार एक्टिंग की हैं. फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सिकंदर से कड़ी टक्कर मिलेगी. चलिए आपको फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
‘छावा’ का कलेक्शन
फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी थी, लेकिन अब इसकी पकड़ धीरे होती जा रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और धीरे-धीरे इसकी कमाई बढ़ती गई. फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये का था और इसने एक ही हफ्ते के अंदर बजट से कई ज्यादा कमाई कर ली. थर्ड वीक में फिल्म ने 458.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और फिल्म ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला. छावा एक्टर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
- ‘छावा’ के पहले हफ्ते का कलेक्शन- 219.25 करोड़
- ‘छावा’ के दूसरे हफ्ते का कलेक्शन- 180.25 करोड़
- ‘छावा’ के तीसरे हफ्ते का कलेक्शन- 84.05 करोड़
- ‘छावा’ के चौथे हफ्ते का कलेक्शन- 55.95 करोड़
- ‘छावा’ के 29वें दिन का कलेक्शन- 7.25 करोड़
- ‘छावा’ के 30वें दिन का कलेक्शन- 7.9 करोड़
- ‘छावा’ के 31वें दिन का कलेक्शन- 8 करोड़
- ‘छावा’ के 32वें दिन का कलेक्शन- 2.65 करोड़
- ‘छावा’ के 33वें दिन का कलेक्शन- 2.65 करोड़
- ‘छावा’ के 34वें दिन का कलेक्शन- 2.70 करोड़
- ‘छावा’ के 35वें दिन का कलेक्शन- 2.25 करोड़
- ‘छावा’ के 36वें दिन का कलेक्शन- 2.1 करोड़
- ‘छावा’ के 37वें दिन का कलेक्शन- 3.65 करोड़
- ‘छावा’ के 38वें दिन का कलेक्शन- 4.65 करोड़
- ‘छावा’ के 39वें दिन का कलेक्शन- 1.6 करोड़
- ‘छावा’ के 40वें दिन का कलेक्शन- 1.5 करोड़
- ‘छावा’ के 41वें दिन का कलेक्शन- 1.40 करोड़
छावा की कुल कमाई- 587.75 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक
The post Chhaava Lifetime Collection: 130 करोड़ के बजट में बनी ‘छावा’ फ्लॉप हुई या हिट? जानिए कितना रहा कलेक्शन appeared first on Naya Vichar.