Zelensky Predict Vladimir Putin Die Soon: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुतिन की जल्द मौत होगी और इसके साथ ही यह संघर्ष समाप्त हो जाएगा. जेलेंस्की ने पश्चिमी मीडिया की उन रिपोर्ट्स का हवाला दिया, जिनमें दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन की सेहत लगातार बिगड़ रही है. एक तस्वीर के आधार पर मीडिया ने दावा किया कि पुतिन ने टेबल को कसकर पकड़ा हुआ था, जिससे उनकी शारीरिक कमजोरी का अंदाजा लगाया जा रहा है. डेली मेल और इंडिपेंडेंट जैसे मीडिया संस्थान लगातार पुतिन की सेहत पर सवाल उठाते रहे हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात
बुधवार को जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन का मकसद सिर्फ यूक्रेन तक सीमित नहीं है, बल्कि वे पूरे यूरोप को निशाना बनाना चाहते हैं. उन्होंने हंगरी पर भी पुतिन का समर्थन करने का आरोप लगाया. जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि अमेरिका के दबाव में रूस बिना शर्त सीजफायर को स्वीकार करेगा. उन्होंने कहा कि शांति के लिए हम तैयार हैं, लेकिन रूस लगातार आम नागरिकों पर हमले कर रहा है.
यूरोपियन यूनियन की बैठक में अहम फैसला संभव
गुरुवार को यूरोपीय संघ के देशों की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि सीजफायर के लिए कैसे कदम उठाए जाएं. एक विकल्प यह भी है कि इच्छुक यूरोपीय देशों की सेनाएं यूक्रेन में तैनात की जाएं, हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं. उनका मानना है कि ऐसा होने पर यूरोप सीधे रूस के साथ टकराव में आ जाएगा, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें: हे राम! पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी, देखें वीडियो
अमेरिका का दबाव और सीजफायर की संभावना
अमेरिका की ओर से बार-बार यह स्पष्ट किया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर होना चाहिए. यूक्रेन इसके लिए तैयार है, लेकिन रूस ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं. अब सभी की निगाहें यूरोपीय संघ की बैठक पर टिकी हैं, जहां सीजफायर डील पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: हाय रे महंगाई! तेल 160, दाल 140 रुपए किलो, जानें, सब्जी, फल, अनाज के दाम?
The post व्लादिमीर पुतिन की मौत जल्द! किसने की भविष्यवाणी? appeared first on Naya Vichar.