Zoya Baloch: पाकिस्तान के खिलाफ बलूचिस्तान में भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. हालिया घटनाओं ने इस आंदोलन को एक नया चेहरा दिया है. इसी बीच 11 वर्षीय जोया बलूच मुक्ति आंदोलन का प्रमुख चेहरा बन चुकी हैं. जोया एक्टिविस्ट जहीर बलूच की बेटी हैं. समी दीन और महरंग बलूच की गिरफ्तारी के बाद, जोया ने अपना साहसिक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जोया अपने भाषण में पाकिस्तान प्रशासन को ‘दहशतगर्द’ और सेना को ‘जुल्मी’ बताकर निशाना साध रही हैं. जोया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जोया बलूच की खूब हो रही चर्चा
जोया बलूच का जन्म एक संघर्षपूर्ण पृष्ठभूमि में हुआ है. उनके पिता जहीर बलूच 2015 में पाकिस्तान के हब सिटी से गायब हो गए थे. उनका परिवार मानता है कि उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अपहरण कर लिया था, और तभी से जहीर का कोई पता नहीं चला. उनके समर्थन में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. पहले इस आंदोलन का नेतृत्व उनकी बहन कर रही थी, लेकिन अब 11 वर्षीय जोया ने अपने पिता के लिए मोर्चा संभाल लिया है.
जोया का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह “वी वांट जस्टिस” (हमें न्याय चाहिए) के नारे लगा रही थीं। एक अन्य वायरल वीडियो में जोया ने मंच से पाकिस्तान प्रशासन और सेना के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। उनका कहना था, “हमें दहशतगर्द कहा जा रहा है, लेकिन असली दहशतगर्द तो सत्ता में हैं। हमारे लोगों को घरों से उठाया जा रहा है, उसका जवाब कौन देगा?”
पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन
जोया बलूच का आंदोलन बलूचिस्तान में चल रहे दमन और अत्याचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण आवाज बन चुका है. बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और बलूच नेताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इन नेताओं का कहना है कि बलूचिस्तान के लोगों के साथ संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, और उन्हें न केवल दमन का शिकार होना पड़ रहा है, बल्कि लगातार उनका अपहरण भी किया जा रहा है.
The post 11 के इस बच्ची से क्यों थर्राता है पाकिस्तान, हिल जाती है प्रशासन की नसें appeared first on Naya Vichar.