Hot News

XLRI Placement 2025: XLRI के स्टूडेंट को सर्वाधिक 1.10 करोड़ का पैकेज, डोमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख, 100 फीसदी प्लेसमेंट

XLRI Placement 2025: जमशेदपुर-एक्सएलआरआई के शैक्षणिक सत्र 2023-2025 के विद्यार्थियों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है. दो वर्ष के पीजीडीएम ( बिजनेस मैनेजमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) बैच के सभी 591 स्टूडेंट लॉक हो गए. इस बार भी एक्सएलआरआई के जमशेदपुर और दिल्ली एनसीआर कैंपस के 100 फीसदी विद्यार्थी लॉक हुए. रिक्रूटमेंट प्रोसेस में कुल 172 कंपनियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने संस्थान के जमशेदपुर और दिल्ली कैंपस के कुल 591 विद्यार्थियों में 589 को हिंदुस्तान में जबकि दो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर दिया. इंटरनेशनल में 1.10 करोड़ रुपए जबकि डोमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख रुपए के पैकेज पर छात्र लॉक हुए. इनमें 41 ऐसे नए रिक्रूटर थे, जिन्होंने पहली बार एक्सलर्स को लॉक किया. इस प्लेसमेंट की खास बात ये रही कि फाइनल प्लेसमेंट के लिए सेलेक्ट कुल 34.17 प्रतिशत विद्यार्थियों को उनके समर प्लेसमेंट में उनके द्वारा बेहतर कार्य करने की वजह से प्री प्लेसमेंट ऑफर ( पीपीओ ) मिल चुका था.

दो चरणों में हुआ फाइनल प्लेसमेंट

पहला चरण-लेटरल रिक्रूटमेंट प्रोसेस (एलआरपी)- जनवरी 2025 में एक सप्ताह के लिए आयोजित किया गया था, जहां पूर्व कार्य अनुभव वाले छात्रों का साक्षात्कार लिया गया था और उन्हें प्रवेश स्तर के पदों से ऊपर की पेशकश की गयी थी.
दूसरा चरण-कैंपस रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी)- फरवरी 2025 में एक ही दिन आयोजित किया गया, जहां कार्य अनुभव का कोई अलग आधार नहीं था. सभी विद्यार्थियों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया. प्लेसमेंट प्रक्रिया में जमशेदपुर और दिल्ली कैंपस के छात्रों ने हिस्सा लिया.

बदलते आर्थिक माहौल के बावजूद शानदार प्लेसमेंट : डायरेक्टर

एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई दी और उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि बदलते आर्थिक माहौल के बावजूद संस्थान के छात्रों ने अपनी काबिलियत और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है. इस साल की प्लेसमेंट प्रक्रिया में इंडस्ट्री का जबरदस्त रुझान इस बात का प्रमाण है कि एक्सएलआरआई के छात्र कॉरपोरेट जगत की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हैं.

34.17 फीसदी छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर

इस बैच को दिया जाने वाला औसत वेतन 29 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा. इसमें शीर्ष 10 विद्यार्थियों का औसत पैकेज 52.03 लाख रहा, जबकि शीर्ष 25 पर्सेंटाइल वाले विद्यार्थियों तक का औसत पैकेज 44.35 लाख रुपए प्रति वर्ष था. सबसे ज्यादा कंसल्टिंग, सेल्स एंड मार्केटिंग और आइटीईएस सेक्टर से ऑफर दिए गए. एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, अमेजॉन, बैन एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एचयूएल, आईटीसी,एशियन पेंट्स, रिलायंस, टाटा स्टील, ओला और पीडब्ल्यूसी ने नियमित भर्ती करने वालों में सबसे ज्यादा ऑफर दिए. इनमें 34.17 फीसदी छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए.

सेक्टर वाइज प्लेसमेंट

  • एक्सलर्स को दिए गए ऑफर में सबसे ज्यादा कंसल्टिंग, आईटीईएस, ई-कॉमर्स, सेल्स एंड मार्केटिंग व जेनरल मैनेजमेंट थे. कंसल्टिंग फर्मों ने 26% उम्मीदवारों को ऑफर दिया. इसमें मैकेंजी, बीसीजी, एक्सेंचर स्ट्रेटेजी, इनफोसिस, केपीएमजी, ईवाई पार्थेनन, किर्नी, पीडब्ल्यूसी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
  • बीएफएसआइ ने 22 % विद्यार्थियों को लॉक किया. गोल्डमैन सैक्स, सिटी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एर्गो, कोटक महिंद्रा बैंक, बार्कलेज, डॉयचे बैंक, एचएसबीसी, मास्टरकार्ड आदि शामिल हैं.
  • सेल एवं मार्केटिंग (18%): एचयूएल, आईटीसी, नेस्ले, पी एंड जी, एशियन पेंट्स, डाबर, गोदरेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, लोरियल आदि शामिल हैं.
  • आईटी, ई-कॉमर्स और टेक (15%): अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, फेडेक्स, ओला, मेशो, जोमैटो, वीवो, यूकेजी, जेनपैट आदि शामिल हैं.
  • जनरल मोटर्स और पीएसयू: आदित्य बिड़ला ग्रुप (एबीजी), कैपजेमिनी, रिलायंस, टीएएस, महिंद्रा, वेदांता, ओएनजीसी, बीपीसीएल, आईओसीएल आदि शामिल हैं.
  • एचआर रोल्स: अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील, आईटीसी, सन फार्मा, एचयूएल, वेदांता, रिलायंस, एक्सेंचर टीएपी, एयरटेल आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: असरदार रहा रांची बंद, सड़कों पर आवाजाही सामान्य

The post XLRI Placement 2025: XLRI के स्टूडेंट को सर्वाधिक 1.10 करोड़ का पैकेज, डोमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख, 100 फीसदी प्लेसमेंट appeared first on Naya Vichar.

Spread the love

विनोद झा
संपादक नया विचार

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top