Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को कठमुल्ला कहा था. उनके इस बयान पर सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन सबसे ज्यादा विरोध AIMIM पार्टी के नेताओं ने किया. अब जीतन राम मांझी ने बताया है कि उन्होंने कठमुल्ला क्यों कहा था.
मैंने ओवैसी गैंग को “कठमुल्ला” कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगें।वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूँ कि जीतन मांझी उनके रहमो करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी के जनता मालिक के दम पर बना है और गया जी के जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर…
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 27, 2025
जीतन मांझी क्या बोले
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जीतन मांझी ने लिखा, “मैंने ओवैसी गैंग को “कठमुल्ला” कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगें. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूँ कि जीतन मांझी उनके रहमो करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी के जनता मालिक के दम पर बना है और गया जी के जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर रहा है. वैसे मैं कठमुल्ले गैंग को बता देना चाहता हूँ कि जीतन मांझी का रोम-रोम सेक्यूलर है,मुझे किसी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं. मुस्लिम भाई,बहनों,अभिभावकों की मैं हमेशा इज़्ज़त करता हूँ पर जो लोग इस्लाम के नाम पर क़ौम को बदनाम करेंगे उन्हें मैं कठमुल्ला ही बोलूँगा. इस्लाम और मुसलमान ज़िन्दाबाद था,ज़िन्दाबाद है और ज़िन्दाबाद ही रहेगा.”
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: 31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा
धरना प्रदर्शन करने वालों को बताया था गलत
जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं वो कठमुल्ले हैं. मांझी ने धरना प्रदर्शन को गलत बताते हुए कहा कि ये लोग नेतृत्व कर रहे हैं. ये लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. उनके कठमुल्ला वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है और विपक्ष उनके बयान पर खूब सवाल खड़े कर रही है.
The post ‘इस्लाम और मुसलमान ज़िन्दाबाद था…’ मोदी के मंत्री ने ओवैसी को दिया करार जवाब appeared first on Naya Vichar.