कुजू ओपी में रामनवमी, ईद व सरहुल को पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
फोटो फ़ाइल संख्या 27 कुजू ए: बैठक के दौरान शामिल लोग
कुजू. रामनवमी, सरहुल व ईद पर्व को लेकर गुरुवार को कुजू ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मांडू सीओ विमल कुमार सिंह और संचालन मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा व कुजू ओपी प्रभारी मो नौशाद ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे. इस दौरान लोगों ने उक्त सभी पर्वो को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के प्रति पुलिस प्रशासन को भरोसा दिलाया. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से जुलूस व पर्व के दौरान भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील की. साथ ही जुलूस को निर्धारित तय रूट पर ही निकालने का निर्देश दिया. जबकि ईद को लेकर निर्धारित समय पर नजदीक के मस्जिदों में नमाज अदा करने के साथ सरहुल पर्व पर पूरे एहतियात के साथ मनाने पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर ओपी के अनि संजय हेंब्रम, मनीष कुमार सिंह के अलावे अमर सिंह, शिबू प्रसाद, प्रेम प्रसाद, धर्मराज राम, ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, कयूम खान, मनीष कुमार, राजू पाठक, बसंत बाबा, कुलदीप कुमार, राजेश कुमार महतो, महेश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जुलूस में भड़काऊ गाना नहीं बजायें : सीओ appeared first on Naya Vichar.