Roshni Nadar net worth 2025: दुनिया भर में संपत्ति कमाने के मामले में रोशनी नादर ने नया इतिहास रच दिया है. गुरुवार को जारी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में रोशनी नादर दुनिया की टॉप 5 अमीर स्त्री बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है. हाल ही में, एचसीएल ग्रुप के संस्थापक शिव नादर ने अपनी 47% हिस्सेदारी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को ट्रांसफर कर दी. यह ट्रांसफर 6 मार्च 2025 को गिफ्ट डीड के माध्यम से हुआ, जिससे वह एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गईं.
रोशनी नादर की कुल संपत्ति
इस अधिग्रहण के साथ ही रोशनी नादर हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में जगह बनाने वाली पहली हिंदुस्तानीय स्त्री बन गई हैं. उनकी कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिससे वह दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर स्त्री बन गई हैं.
दुनिया की टॉप 5 अमीर स्त्रीएं
- ऐलिस वॉल्टन: वॉलमार्ट की उत्तराधिकारी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 112.5 अरब डॉलर की है।.
- फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स: लोरियल की उत्तराधिकारी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 74.4 अरब डॉलर है.
- जूलिया कोच और परिवार: कोच इंडस्ट्रीज से जुड़ी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 74.2 अरब डॉलर है.
- रोशनी नादर: एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन, जिनकी कुल संपत्ति करीब 42.7 अरब डॉलर है.
- जैकलीन मार्स: मार्स इंक की उत्तराधिकारी, जिनकी कुल संपत्ति करीब 42.3 अरब डॉलर है.
रोशनी नादर की शिक्षा और शुरुआती सफर
रोशनी नादर ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA किया.
एचसीएल में नेतृत्व की जिम्मेदारी
वर्ष 2009 में रोशनी नादर को एचसीएल कॉरपोरेशन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और 2020 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन बन गईं.
समाजसेवा में भी सक्रिय हैं रोशनी नादर
रोशनी नादर केवल एक सफल बिजनेसवुमन ही नहीं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं, जो शिव नादर यूनिवर्सिटी, विद्या ज्ञान स्कूल और SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का संचालन करता है. इसके अलावा, वह पर्यावरण संरक्षण के लिए The Habitats Trust भी चलाती हैं.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप का टैरिफ वार! विदेशी कारों पर 25% टैक्स, हिंदुस्तान को झटका या मिलेगा नया मौका?
एचसीएल की शुरुआत और परिवार
रोशनी नादर एचसीएल के संस्थापक शिव नादर और किरण नादर की इकलौती संतान हैं. 1976 में एक छोटे से गैरेज से शुरू हुई यह कंपनी आज टेक्नोलॉजी क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना चुकी है. उनकी शादी शिखर मल्होत्रा से हुई, जो एचसीएल हेल्थ के वाइस-चेयरपर्सन हैं. उनके दो शिशु हैं और वह अपने पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन को बेहतरीन तरीके से संभाल रही हैं.
इसे भी पढ़ें: एटीएम से दनादन नोट छाप रहा एसबीआई, 5 साल में की 2043 करोड़ रुपये की कमाई
The post कौन हैं दुनिया की टॉप 5 अमीर स्त्री, कितनी है उनके पास कुल संपत्ति? appeared first on Naya Vichar.