BRABU बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी परीक्षाओं के परिणाम समय पर जारी करने के लिए रिटायर्ड प्रोफेसरों की मदद लेने का फैसला किया है. परीक्षा विभाग इस पहल की तैयारी में जुटा है और विषयवार रिटायर्ड शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. परीक्षा बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद, आगामी मूल्यांकन कार्य में इन प्रोफेसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
परीक्षा और मूल्यांकन को संतुलित करने की योजना
कुलसचिव प्रो. संजय कुमार के अनुसार, वर्तमान शिक्षकों पर परीक्षा संचालन और मूल्यांकन दोनों की जिम्मेदारी है, जिससे कक्षाओं पर असर पड़ सकता है. इसे देखते हुए, विश्वविद्यालय ने रिटायर्ड प्रोफेसरों को मूल्यांकन कार्य में शामिल करने की रणनीति बनाई है.
सेमेस्टर सिस्टम में परीक्षा और रिजल्ट जारी करना चुनौती
स्नातक और पीजी में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से हर छह महीने में परीक्षा आयोजित करनी होती है. इस वर्ष स्नातक के चार वर्षीय कोर्स के तीसरे सत्र का नामांकन होने के कारण परीक्षा भार बढ़ने वाला है. स्नातक की तीन बड़ी परीक्षाओं के साथ पीजी के नए कोर्स की भी परीक्षाएँ करानी होंगी, लेकिन विश्वविद्यालय के पास अभी भी पुराने संसाधन ही उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़े: पटना को मिली एक और सौगात, NH-22 से NH-31 तक नई सड़क परियोजना को मिली हरी झंडी
परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी
स्नातक सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क के साथ दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है. 29 मार्च तक परीक्षा फार्म की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. हालाँकि, रमजान के अवकाश के बावजूद छात्र हित में परीक्षा फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे 28 मार्च तक फॉर्म स्वीकार कर 29 मार्च को परीक्षार्थियों की सूची अपलोड करना सुनिश्चित करें.
The post अब नहीं होगा रिजल्ट में देरी, BRABU ने तैयार किया नया प्लान appeared first on Naya Vichar.