हरिहरगंज. गुरुवार को हरिहरगंज थाना परिसर में रामनवमी पूजा और ईद को लेकर शांति समिति की अंतरराज्यीय बैठक आयोजित की गयी. इसमें झारखंड समेत बिहार के प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार ने की. बैठक में मुख्य रूप से औरंगाबाद एसडीओ संतन कुमार सिंह, छतरपुर एसडीपीओ अवध यादव, औरंगाबाद एसडीपीओ संजय पांडेय, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार मौजूद थे. बैठक में एसडीओ व एसडीपीओ ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व पूजा कमेटी के सदस्यों से रामनवमी पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी ली. पूजा संचालकों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने को कहा गया. जनप्रतिनिधियों ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा की बाधा उत्पन्न करनेवाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. क्षेत्र में पुलिस गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. डीजे में अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार ही रामनवमी व ईद मनाने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी. रामनवमी एवं ईद में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया जायेगा. साथ ही सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. मौके पर कुटुंबा थाना अध्यक्ष अक्षयवर सिंह, अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज, रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष बल्लू बलराम, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन, भोला गुप्ता, गंगा जायसवाल, महादेव यादव, सोनू जायसवाल, अमित सिंह, अरुंजय ठाकुर, विजय यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, मोहम्मद अतहर हुसैन, अनिल पासवान, रामजी पासवान, इरफान शाहिद, ओमप्रकाश अकेला, उदय सिंह, अशोक जायसवाल, कापेश्वर सिंह, करण राजवीर, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, शंभू यादव, महताब शाहिल, संतोष गुप्ता, मुस्लिम अंसारी, प्रदीप सिंह, बिट्टू कुमार, जेपी गुप्ता सहित दोनो समुदाय के कई गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post रामनवमी व ईद को लेकर अंतरराज्यीय बैठक appeared first on Naya Vichar.