प्रतापपुर. हंटरगंज मुख्य मार्ग पर मिठुआडाहा मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में बभने गांव के छोटू हिंदुस्तानी, प्रतापपुर गोड़धोई टोला के संदीप हिंदुस्तानी व मैराग के विकास पासवान शामिल हैं. तीनों घायलों को अशोक प्रजापति व पप्पू यादव ने अस्पताल पहुंचाया. संदीप व छोटू को प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. संदीप व छोटू शादी का कार्ड बांटने अपने रिश्तेदार के घर गये थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे विकास पासवान की बाइक से उनकी टक्कर हो गयी. मालूम हो कि एनओसी नहीं मिलने के कारण प्रतापपुर से राजाबांध तक सड़क नहीं बन पायी है. इस वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क बनाने की मांग की है.
टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, स्त्री घायल
गिद्धौर.थाना क्षेत्र के बारियातु गांव समीप गुरुवार को एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में गांगपुर की गुड़िया देवी घायल हो गयी. वह जेएसएलपीएस के बारियातु क्लस्टर में होनेवाली बैठक में शामिल होने जा रही थी. इसी बीच बारियातु गांव समीप मवेशी को बचाने के दौरान टेंपो पलट गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गुड़िया देवी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल appeared first on Naya Vichar.