वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल ) कंपनी के कर्मचारियों को एक अप्रैल से टाटा वन एमजी की सुविधा मिलेगी. अभी कर्मचारियों को कदमा और बीरीडीह में यह सुविधा मिल रही थी. इस कड़ी में एक नयी सुविधा टाटा वन एमजी जुड़ने जा रही है. टाटा वन एमजी टाटा समूह का एक ब्रांड है, जो दवा की दुकानों का संचालन करता है और देशभर में इसके लिए काम करता है. गुरुवार को टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड प्रबंधन और मान्यता प्राप्त यूनियन टीएसपीडीएल इम्प्लाइज यूनियन के बीच बारा ट्रेनिंग रूम में हुई बैठक के दौरान प्रबंधन की ओर से इसकी जानकारी दी गयी. बैठक में प्रबंधन की ओर से चीफ एचआर संजय मजुमदार, जीएम अश्विनी कुमार, बी साहा, प्रियंका पांडेय, यूनियन की ओर से महामंत्री अमन जी, संजीव सिंह, सच्चिदानंद, अनीश झा, त्रिदेव सिंह, प्रमोद उपाध्याय, रंजन मिश्रा, राकेश कुमार, हरिशंकर, मनोज आदि मौजूद थे.
एन सीरीज के कर्मचारियों को मिलेगा मेडिकल बुक
टीएसडीपीएल के एन सीरीज के कर्मचारियों को मेडिकल बुक मिलेगा. अभी इमरजेंसी में भर्ती होने पर कर्मचारियों को तय राशि जमा करनी पड़ती है. मेडिकल बुक मिलने से कर्मचारियों को भर्ती के दौरान पैसा नहीं जमा करना होगा.
अप्रैल से लंबित ग्रेड पर होगी वार्ता
कर्मचारियों का ग्रेड अक्तूबर 2023 से लंबित है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल से लंबित ग्रेड पर प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता नियमित होगी. जिससे जल्द ग्रेड समझौता हो सके.
जुस्को से मांगा जायेगा क्वार्टर
टीएसडीपीएल अपने कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल से आवास लेगी. आवास का लाभ एन सीरीज के कर्मचारियों को भी मिलेगी. इसके अलावा कैंटीन की व्यवस्था में भी सुधार करने, एसोसिएट के लंबित प्रमोशन पर भी चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एक अप्रैल से टीएसडीपीएल कर्मियों को टाटा वन एमजी की मिलेगी सुविधा appeared first on Naya Vichar.