बोकारो, झारखंड के कई न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें बोकारो के आठ न्यायिक अधिकारी भी हैं. खूंटी के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार नंबर वन को बोकारो का नया सीजेएम बनाया गया है. वहीं यहां की सीजेएम डॉ दिव्या मिश्रा को देवघर स्थानांतरित किया गया है. रांची के जेएमएफसी राजकुमार पांडेय को तेनुघाट, जबकि तेनुघाट के जेएमएफसी राजेश रंजन कुमार को रांची स्थानांतरित किया गया है. रांची के जेएमएफसी दिग्विजय नाथ शुक्ला को तेनुघाट स्थानांतरित किया गया है.
वहीं मधुपुर, देवघर के जेएमएफसी अरुण कुमार दुबे का तबादला बोकारो किया गया है. बोकारो की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) लुसी सोसन तिग्गा का तबादला सरायकेला, बोकारो के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) रवि कुमार भास्कर व भूपेश चंद्र समद का तबादला रांची किया गया है. बोकारो के जेएमएफसी धृति धारिया को गिरिडीह स्थानांतरित किया गया है. बोकारो के जेएमएफसी अचय शर्मा को गिरिडीह व बोकारो की जेएमएफसी मोनिका श्रीवास्तव को गिरिडीह स्थानातंरित किया गया है.
चार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बोकारो, बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न कांडों में फरार व सजायाफ्ता वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया. नेतृत्व इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने किया. चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. अभियान के दौरान कुटुंब न्यायालय धनबाद के केस नंबर 18/20 के गैर जमानतीय वारंटी मखदुमपुर निवासी अकबर रजा, कोर्ट ऑफ आरके भाष्कर (जेएम प्रथम श्रेणी) बोकारो न्यायालय के केस नंबर 527/24 के फरार वारंटी गोस्वामी टोला निवासी प्रदीप कुमार गोस्वामी, कोर्ट ऑफ अक्षय शर्मा (जेएम प्रथम श्रेणी) बोकारो न्यायालय के केस नंबर 1333/2013 के वारंटी मांझी टोला निवासी रसमनी मंझियाइन, कोर्ट ऑफ एडीजे द्वितीय बोकारो न्यायालय के केस नंबर 112/15 के सजायाफ्ता वारंटी हीरटांड निवासी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : मनोरंजन कुमार बने बोकारो के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी appeared first on Naya Vichar.