Bokaro News : प्रखंड की हजारी पंचायत केअंबाटोला के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के विरोध में गुरुवार को खाली बरतन के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वांग मैगजीन-साड़म रोड को दो घंटे तक जाम(सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक) रखा. बाद में बीडीओ महादेव कुमार महतो से दूरभाष पर समस्या के समाधान के लिए बैठक कर निदान निकालने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया.
अंबा टोला में पानी की घोर किल्लत : मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि अंबाटोला में पीने के पानी की घोर किल्लत है. ग्रामीण किसी प्रकार इधर-उधर से पानी लाकर काम चला रहे हैं. क्षेत्र में ओएनजीसी प्लांट के लगने से पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने से स्थानीय कुएं एवं तालाब सूख गये हैं. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी दस दिनों के अंतराल पर मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इंटेकवेल में पानी का मोटर एक सप्ताह से खराब है, जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति ठप है.
हजारी पंचायत भवन में समस्या के समाधान को लेकर बैठक कल :
दोपहर में प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की उपस्थिति में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ रोहित कुमार, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, गणेश यादव, केदार यादव, आमोद प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई. इसमें बताया गया कि 29 मार्च को मुखिया तारामणि देवी की उपस्थिति में हजारी पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक होगी, जिसमें क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए उपाय ये जायेंगे. जाम स्थल पर लखन गोप, धनेश्वर यादव, राजू यादव, संतोष यादव, राहुल यादव, टिंकू यादव, गीता देवी, देवंती देवी, साबी देवी, चिंता देवी,सोनी देवी, दुलारी देवी, बूंदा देवी, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : पानी के लिए बर्तन के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण appeared first on Naya Vichar.