Prabhas Marriage: फिल्मी सितारों की पर्सनल लाइफ हमेशा इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बनी रहती है. अगर बात उनकी शादी या लव लाइफ की हो तो यह और भी ज्यादा सुर्खियों में रहता है. कुछ समय पहले पैन इंडिया स्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शादी की समाचारें सामने आई थी, लेकिन दोनों ने इन अफवाहों से इनकार कर दिया था. इसी बीच प्रभास की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक और समाचार सामने आई है कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं.
कौन हैं प्रभास की दुल्हन?
समाचार है कि प्रभास जल्द ही शादी करने वाले हैं, लेकिन उनकी शादी अनुष्का से नहीं हो रही है. प्रभास की होने वाली पत्नी बिजनेस की दुनिया से जुड़ी हैं और वह हैदराबाद के सबसे बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि प्रभास अपनी शादी को पर्सनल रखना चाहते हैं. उनके चाचा कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसके बाद यह समाचार तेजी से वायरल हो रही है. यह अफवाह है या सच, इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन प्रभास की टीम ने इस पर खुलासा कर दिया है.
प्रभास की टीम ने किया खुलासा
हिन्दुस्तान टाइम्स ने प्रभास की टीम की ओर से दिया गया एक रिएक्शन शेयर किया है. टीम ने कहा, “उनकी शादी की समाचार गलत है. इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. ऐसी अफवाहों को आप इग्नोर करें.” प्रभास की टीम के दिए गए रिएक्शन के बाद उनके कई फैंस निराश हो गए क्योंकि वह उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि प्रभास की उम्र 45 साल है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. प्रभास अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से बहुत अलग और सीक्रेट रखते है और वह अपनी अपकमिंग फिल्मों में काफी व्यस्त है.
यह भी पढ़ें- TRP Report: राघव की एंट्री अनुपमा के लिए बनी वरदान, डायन वाले शो जादू तेरी नजर को मिल रही तगड़ी टीआरपी, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट
The post Prabhas Marriage: अनुष्का शेट्टी की जगह बिजनेसमैन की बेटी के साथ जोड़ा रिश्ता, 45 की उम्र में शादी करेंगे प्रभास? जानिए पूरा सच appeared first on Naya Vichar.