Jewel Thief On OTT: रॉबी ग्रेवाल और कुकी गुलाटी की ओर से निर्देशित ‘ज्वेल थीफ – द हिस्ट बिगिंस’ की रिलीज डेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसमें सैफ अली खान, सिद्धार्थ आनंद और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स हैं. मेकर्स ने फाइनली रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. साथ ही पहला लुक भी जारी कर दिया. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां एंजॉय कर सकते हैं.
कब और कहां रिलीज होगी ज्वेल थीफ – द हिस्ट बिगिंस?
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर एक्शन एडवेंचर थ्रिलर एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म है, जो अगले महीने रिलीज होने वाली है. जी हां, ज्वेल थीफ 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस समाचार की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “जितना बड़ा जोखिम, उतनी ही मीठी चोरी… आ रहा है अविश्वसनीय- ज्वेल थीफ, 25 अप्रैल को केवल नेटफ्लिक्स पर.”
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक शक्तिशाली अपराधी की है, जो दुनिया के सबसे मायावी हीरे अफ्रीकी रेड सन को चुराने के मिशन को स्वीकार करता है. वह इसके लिए एक बहुत बड़ी प्लानिंग करता है, लेकिन चीजें तब बिगड़ जाती है, जब मिशन धोखेबाजी और बदलती वफादारी से एक खतरनाक स्पोर्ट्स में बदल जाती है. इसमें निकिता दत्ता, उज्ज्वल गौराहा, कुणाल कपूर, पिओटर पामुला और रोसाना एल्सा स्कुगिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा
The post Jewel Thief On OTT: ठग बनकर धमाल मचाएंगे सैफ अली खान, इस दिन ओटीटी रिलीज होगी ज्वेल थीफ appeared first on Naya Vichar.