Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. सीरियल में अभीरा के रूप में समृद्धि शुक्ला, अरमान के रूप में रोहित पुरोहित, रोहित के रूप में रोमित राज और रूही के रूप में गर्विता साधवानी हैं. हर एपिसोड में कई जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं, जो दर्शकों को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं. लेटेस्ट कहानी अभीरा और अरमान के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें रूही उनकी सरोगेट बनती है.
रोहित को मौत के मुंह से लाने की कोशिश करेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि एक विस्फोट में पोद्दार परिवार की खुशियां दांव पर लग जाती है. जहां रोहित और शिवानी की मौत हो जाती है. कहानी के आने वाले पार्ट में अरमान अपने भाई रोहित को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करेगा, जो लगभग मर चुका है. वह रोहित को मौत के मुंह से वापस लाने के लिए संघर्ष करेगा. हालांकि, रोहित की आत्मा सभी को अलविदा कहकर चली जाएगी, जिससे परिवार का दिल टूट जाएगा. वे उसके जाने का सदमा बर्दाशत नहीं कर सकेंगे. विद्या और रूही फूट-फूटकर रोएगी.
गणगौर फंक्शन में पोद्दार हाउस की खुशियां गम में बदलेगी
दरअसल गणगौर फंक्शन के दौरान पोद्दार परिवार बहुत ही दर्दनाक दौर से गुजरने वाला है. आसपास आग लग जाएगी, जिससे अरमान, रोहित और शिवानी गंभीर रूप से घायल हो जाएंगे. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जाएगा. विद्या, अपने बेटों को ऐसे देखकर चिंता में आ जाएगी. वह उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन अभीरा बीच में आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित को मौत के मुंह से बचाने की कोशिश करेगा ये शख्स, आत्मा कहेगी सबको अलविदा appeared first on Naya Vichar.