नया विचार सरायरंजन : जापानी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के तहत उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को प्रखंड के सीमावर्ती आनंदपुर स्थित दुग्ध उत्पादक समिति में किया गया। यह कार्यक्रम मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, समस्तीपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ डेयरी उत्पादों के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम के दौरान दूध और दुग्ध उत्पादों की शुद्धता, मिलावट की पहचान, और उपभोक्ता अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में संघ के विपणन सहायक प्रेम कुमार एवं ग्रामीण विपणन सुनील कुमार मौजूद रहे। साथ ही, स्थानीय दुग्ध उत्पादक किसानों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस सफल आयोजन में पथ पर्यवेक्षक शंभु कुमार, कॉर्डिनेटर अरुण कुमार सिन्हा, राम लखन प्रसाद, समिति के सचिव राम एकबाल राय , अध्यक्ष राम बाबू राय, अनिल राय, बलवंत सिंह राठौर सहित समिति के सदस्योंऔर स्थानीय किसानो का विशेष योगदान रहा।