Maiya Samman Yojana: रांची-रांची के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का धरातल पर प्रभावी क्रियान्यवन जिला प्रशासन का दायित्व है. लाभुकों के बीच मंईयां योजना को लेकर सकारात्मक फीडबैक जाए, इसे जिला प्रशासन की टीम को सुनिश्चित करना है. जिन लाभुकों के खाते में सम्मान राशि नहीं आयी है, उन्हें बताएं कि सत्यापन के बाद सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा. रांची जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को ये बातें कहीं. उपायुक्त औचक निरीक्षण करने वार्ड संख्या-02 हातमा भट्टा उपटोला (रांची) पहुंचे और झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन कार्य देखा.
अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों का करें सत्यापन-डीसी
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करें. सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्रों में लाभुकों का सत्यापन करें.
भौतिक सत्यापन फॉर्म वितरण करने का निर्देश
रांची जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन फॉर्म का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
हर महीने 2500 रुपए दे रही हेमंत सोरेन प्रशासन
झारखंड की हेमंत सोरेन प्रशासन मंईयां सम्मान योजना के तहत स्त्रीओं को 2500 रुपए हर महीने दे रही है. बड़ी आबादी को तीन महीने के पैसे मिल गए हैं, जबकि अब भी काफी संख्या में ऐसी स्त्रीएं हैं, जिन्हें तीन महीने के पैसे खाते में नहीं आए हैं. इसलिए स्त्रीएं काफी परेशान हैं. कई जिलों में मारपीट की घटनाएं हो जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
ये भी पढ़ें: Water Crisis In Jharkhand: झारखंड में जल संकट से निबटने का हेमंत सोरेन प्रशासन का क्या है एक्शन प्लान?
The post Maiya Samman Yojana: खाते में नहीं आए हैं मंईयां सम्मान के पैसे तो कर लें ये छोटा सा काम, रांची डीसी ने कर दिया क्लियर appeared first on Naya Vichar.